मैं आउगां
तुम अपने सपनो को टुटने न दो
सम्भाले रखना
दिल से लगाकर
यादों की एक पुस्तक बनाकर
अपने सिरहाने रखना
और इस चाहत के सिलसिले को
कभी रुकने न देना
मेरे आने मे देर हो जाये
तो घडी कि तरफ़ ना देखना
और वादो पर से विश्वास उटने लगे
तो यादों के पन्ने पलटना
मेरा इन्तेजार करना
मैं आउंगा
सम्भाले रखना
दिल से लगाकर
यादों की एक पुस्तक बनाकर
अपने सिरहाने रखना
और इस चाहत के सिलसिले को
कभी रुकने न देना
मेरे आने मे देर हो जाये
तो घडी कि तरफ़ ना देखना
और वादो पर से विश्वास उटने लगे
तो यादों के पन्ने पलटना
मेरा इन्तेजार करना
मैं आउंगा
4 Comments:
Well Well that is quite some display of emotions thru the chosen rhyming words...
Somehow...it displays an extreme degree of Optimism on the part of ur beloved....
but keep up the good work dude....
thanks aks..
its nt a poem at all.. but just an outburst.. these lines r fr my sweetheart..we r far apart n planning to meet soon.. pray fr us..
i will pray..
love to hindi and hindi's poetry.
Post a Comment
<< Home