हमारी गीत (Song Of Us)
एक कोशिश ,
आशा है,
जी लेंगे ,
जी भर के हम.
नही महज ये गीत ,जिसे हम गुनगुना रहे.
मिल गए है संग जो, वो दिल है गा रहे.
ये साथ न,छोडेंगे हम
आए भले, जितने सितम
सपनो में देखा था जैसा,
हो अपना जहा एक वैसा.
जी ले जीभर ,
इस जीवन को,
सोचा है हमने ऐसा.
थामे रहे ये हाँथ हम,
आओ सभी ले ये कसम.
Live as if you have to die tomorrow and learn as if you have to live forever ---(Arya)
Life is like playing a violin in public and learning the instrument as one goes on ---(Aashish)
ये मत सोचो की ज़िन्दगी में कितने पल है . ये देखो की हर पल में कितनी ज़िन्दगी है ----(vIx)
Life is just a mirror. what you see out there you must see inside of you. We make a living by what we get , we make a life by what we give. ---(Bhoju)
दिन शायद ऐसे भी आए,
ख़ुद को टुटा हुआ पाये.
याद करेंगे ,
शायद जो ये पल,
आँखें नम हो जाए.
याद रहे अपनी कसम,
थे साथ , है, रहेंगे हम.
ये साथ न ,
छोडेंगे हम
आए भले,
जितने सितम.
आशा है,
जी लेंगे ,
जी भर के हम.
नही महज ये गीत ,जिसे हम गुनगुना रहे.
मिल गए है संग जो, वो दिल है गा रहे.
ये साथ न,छोडेंगे हम
आए भले, जितने सितम
सपनो में देखा था जैसा,
हो अपना जहा एक वैसा.
जी ले जीभर ,
इस जीवन को,
सोचा है हमने ऐसा.
थामे रहे ये हाँथ हम,
आओ सभी ले ये कसम.
Live as if you have to die tomorrow and learn as if you have to live forever ---(Arya)
Life is like playing a violin in public and learning the instrument as one goes on ---(Aashish)
ये मत सोचो की ज़िन्दगी में कितने पल है . ये देखो की हर पल में कितनी ज़िन्दगी है ----(vIx)
Life is just a mirror. what you see out there you must see inside of you. We make a living by what we get , we make a life by what we give. ---(Bhoju)
दिन शायद ऐसे भी आए,
ख़ुद को टुटा हुआ पाये.
याद करेंगे ,
शायद जो ये पल,
आँखें नम हो जाए.
याद रहे अपनी कसम,
थे साथ , है, रहेंगे हम.
ये साथ न ,
छोडेंगे हम
आए भले,
जितने सितम.
0 Comments:
Post a Comment
<< Home