Thursday, March 12, 2009

Bookmark and Share

कमला करती है पूरी कोशिश

कमला करती है पूरी कोशिश
कोई जान न पाये उसकी बिरादरी
कमला करती है श्रृंगार
और करती है रोज स्नान
चाल ढाल भी अपनी
बिरादरी वालो से अलग
बना के रखती है
पर नौकरी के लिए
वो जब जाती है
उससे उसकी जाति
पूछ ली जाती है.
कमला करती है पूरी कोशिश
फ़िर भी हर बार
वह हार जाती है.


1 Comments:

Blogger Yogi Saraswat said...

बढ़िया कोशिश! बढ़िया कोशिश ! बाकी फिर कभी पढूंगा ! अच्छा लिखते हैं आप मान्यवर !

4:15 AM  

Post a Comment

<< Home