Friday, March 27, 2009

Bookmark and Share

होली जब भी आती है

होली के रंग में
रंगा चेहरा
किसका है ये चेहरा ?
ये नही पता
पता है बस ये
कि है कोई मदमस्त सा

फटे पुराने कपड़े पहने
रंग लगाने
है आ रहा कोई
ये गली के आवारा लड़के है?
या है कोई ख़ास ?
ये नही पता
पता है बस ये
कि है कोई उल्लास में

सचमुच
होली जब भी आती है
हर दूरियाँ मिट जाती है
फ़िर दिल से दिल मिल जाते है
हर दिल गीत खुशी के गाते है

1 Comments:

Blogger वर्तिका said...

pyaari si rachnaa...sach .. holi aisi hi hoti hai... :)

12:56 PM  

Post a Comment

<< Home