होली जब भी आती है
होली के रंग में
रंगा चेहरा
किसका है ये चेहरा ?
ये नही पता
पता है बस ये
कि है कोई मदमस्त सा
फटे पुराने कपड़े पहने
रंग लगाने
है आ रहा कोई
ये गली के आवारा लड़के है?
या है कोई ख़ास ?
ये नही पता
पता है बस ये
कि है कोई उल्लास में
सचमुच
होली जब भी आती है
हर दूरियाँ मिट जाती है
फ़िर दिल से दिल मिल जाते है
हर दिल गीत खुशी के गाते है
रंगा चेहरा
किसका है ये चेहरा ?
ये नही पता
पता है बस ये
कि है कोई मदमस्त सा
फटे पुराने कपड़े पहने
रंग लगाने
है आ रहा कोई
ये गली के आवारा लड़के है?
या है कोई ख़ास ?
ये नही पता
पता है बस ये
कि है कोई उल्लास में
सचमुच
होली जब भी आती है
हर दूरियाँ मिट जाती है
फ़िर दिल से दिल मिल जाते है
हर दिल गीत खुशी के गाते है
1 Comments:
pyaari si rachnaa...sach .. holi aisi hi hoti hai... :)
Post a Comment
<< Home