Saturday, March 28, 2009

Bookmark and Share

हम है कानून के रखवाले

हम करते है पर्दाफाश
झूठ का
और रखते है नज़र
कानून कोई तोड़ने न पाए
जाति धर्म की भावनाओं से ऊपर उठ
बस सत्य का पक्ष लेने का
संकल्प लेते है हम
पर ये क्या
हम में भी कही ,
अब भी जीवित है
छुआछुत की भावना


५ अगस्त , २०००
नई दिल्ली : इलाहाबाद के एक दलित जज ने सुप्रीम कोर्ट में कम्पलसरी रिटायर्मेंट के लिए अपील की तब उनके सक्सेसर ने उनका कोर्टरूम गंगाजल से धुलवाया !

0 Comments:

Post a Comment

<< Home