क्या पैसो से सबकुछ ख़रीदा जा सकता है?
अब ,
जब बिक जाते है ज़मीर
चंद सिक्को के लिए
बदल जाते है कानून
हरे नोट देखते ही
और खरीद ली जाती है
तमाम खुशियाँ
पैसो से ,
एक सवाल आज भी जिंदा है
क्या पैसो से
सब कुछ खरीदी जा सकती है ?
नही ,
नही खरीदी जा सकती
लोगो की मानसिकता ,
पैसो से
टाईम्स ऑफ़ इंडिया , जनवरी ५, २००५
संजय मेहता ( हीरे का व्यापारी ) ने सूरत के पुनागाय इलाके में ३.३८ लाख का एक बंगला ख़रीदा , पर नीची जाती का होने के चलते उसके पडोसियों ने बंगला छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया
जब बिक जाते है ज़मीर
चंद सिक्को के लिए
बदल जाते है कानून
हरे नोट देखते ही
और खरीद ली जाती है
तमाम खुशियाँ
पैसो से ,
एक सवाल आज भी जिंदा है
क्या पैसो से
सब कुछ खरीदी जा सकती है ?
नही ,
नही खरीदी जा सकती
लोगो की मानसिकता ,
पैसो से
टाईम्स ऑफ़ इंडिया , जनवरी ५, २००५
संजय मेहता ( हीरे का व्यापारी ) ने सूरत के पुनागाय इलाके में ३.३८ लाख का एक बंगला ख़रीदा , पर नीची जाती का होने के चलते उसके पडोसियों ने बंगला छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया
0 Comments:
Post a Comment
<< Home